
– केशव विद्यापीठ, जामडोली के गणतंत्र दिवस समारोह में रहे मुख्य अतिथि
– समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता और सचिव मेघसिंह चौहान भी रहे मौजूद
जयपुर (आकाश शर्मा)। जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केशव विद्यापीठ समिति की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रहे सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने तिरंगा फहराया।
समोराह में केशव विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता और सचिव मेघ सिंह चौहान की ओर से विधायक शर्मा को माला, शॉल और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं, छात्रों ने घोष की धुनों मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि शर्मा का स्वागत किया। विधायक शर्मा ने एनसीसी परेड दल की सलामी भी ली। इस दौरान समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता और सचिव मेघ सिंह चौहान भी साथ रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और संविधान बनाने के दौरान हुई संविधान निर्मात्री सभा की बैठकों के बारे में बताया। उन्होंने आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान को याद करते हुए डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिज्ञा का स्मरण कराया। विधायक शर्मा ने विद्यार्थियों को आरएसएस की चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सहभागी बनकर अपना योगदान देने का आह्वान किया।

इससे पूर्व, देवी सरस्वती और भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ श्रीरामलला पूजन, मां शारदे की स्तुति से गणतंत्र दिवस समारोह की विधिवत शुरुआत हुई। विद्यार्थियों ने घोष वादन के साथ कदमताल मिलाकर सामूहिक पथ संचलन किया। दामोदार दास डालमिया महाविद्यालय के छात्र दल ने घोष वादन और सामूहिक योग व्यायाम प्रदर्शित किए, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य पेश किए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में केशव विद्यापीठ समिति के द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, अभिभावकण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के अंत में समिति के सचिव मेघ सिंह चौहान ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।
