
दुर्गापुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एनआईटी दुर्गापुर स्थित संस्थान नवाचार परिषद (IIC) द्वारा दो दिवसीय शैक्षणिक-उद्योग एवं पूर्व छात्र संपर्क शिखर सम्मेलन 2025 (AI-AI Summit 2025) का आयोजन किया जा रहा है।सम्मेलन का मुख्य विषय “उद्योग 4.0” और उप-विषय “2027 में विकसित भारत का इंजन” है। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा, उद्योग, नीति निर्माण और पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाकर नवाचार-संचालित विकास के माध्यम से 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को गति देना है। कार्यक्रम में पैनल चर्चाएँ, मॉडल प्रदर्शनी, PAIR सत्र, एमओयू हस्ताक्षर, पूर्व छात्र उद्यमी पुरस्कार और नेटवर्किंग सत्र जैसी प्रमुख गतिविधियाँ शामिल होंगी। यह शिखर सम्मेलन शिक्षा और उद्योग के बीच साझेदारी को मजबूत करते हुए युवाओं को उद्योग 4.0 के युग का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करेगा।
