
– स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के चेयरमैन डॉ एसएस अग्रवाल ने की समारोह की अध्यक्षता
जयपुर (आकाश शर्मा)। स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ऑफ मेडिकल इंस्टीट्यूशंस, सीतापुरा कैंपस में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने तिरंगा फहराया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि यूरोलॉजिस्ट डॉ एसएस यादव, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के चेयरमैन डॉ एसएस अग्रवाल, प्रबंध निदेशक डॉ सर्वेश अग्रवाल, स्ट्रेट्जी ऑफिसर सीए श्रद्धा अग्रवाल, डीन एकेडमिक्स डॉ अरुण चौगले, होम्योपैथी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ योगेश्वरी गुप्ता उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस को ‘स्वर्णिम भारत : विरासत भी और विकास भी’ की थीम के साथ मनाए जाने की दूरदर्शिता की दाद दी। विधायक शर्मा ने संविधान सभा की बैठकों के दौरान हुई व्यापक चर्चाओं पर प्रकाश डाला और भारतीय गणतंत्र की खूबसूरती से अवगत कराया। संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद और ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ बीआर आंबेडकर जैसे राष्ट्रीय विचारधारा के नेताओं की आंतरिक सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बारे में बताया।

डॉ एसएस अग्रवाल ने 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए जनहित में संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और संस्थान के विजन और मिशन के बारे में बताया। वहीं डॉ एसएस यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकार और कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन की लक्ष्मण रेखा हमें स्वयं खींचनी है। लिमिट के बाहर हम जो करते हैं उसके जवाबदेह हम खुद होते हैं। समारोह के अंत में डीन एकेडमिक्स डॉ अरुण चौगले ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
