सारनाथ में बनेगा ताज समूह का फाइव-स्टार होटल, वीडीए ने तीन दिन में दी मंजूरी

वाराणसी, 24 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन विकास को नई दिशा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। ऐतिहासिक एवं बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ में अब ताज समूह का गेटवे ब्रांड के तहत एक अत्याधुनिक फाइव-स्टार होटल बनने जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को महज तीन दिन में स्वीकृति प्रदान कर दी है।

वीडीए की जानकारी के अनुसार, होटल परियोजना मेसर्स राज कॉम्प्लेक्स द्वारा आईएचसीएल (ताज होटल्स) गेटवे ग्रुप के सहयोग से विकसित की जाएगी। यह होटल सारनाथ के मौजा अकथा, वार्ड-सारनाथ क्षेत्र में कुल 9471.07 वर्ग मीटर भूखंड पर बनेगा। प्रस्तावित ऊंचाई 44.75 मीटर और बिल्ट-अप एरिया 22,645 वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है। इसमें डबल बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और 10 मंजिलें होंगी। भवन की डिजाइन के अनुसार लोअर बेसमेंट में एसटीपी, फायर टैंक, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और स्टोर की व्यवस्था होगी, जबकि अपर बेसमेंट में डबल स्टैक पार्किंग सुविधा उपलब्ध रहेगी।

होटल के भूतल पर रिसेप्शन, डाइनिंग रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल, पहले तल पर कॉन्फ्रेंस रूम, और दूसरे तल पर स्विमिंग पूल, योगा स्टूडियो, स्पा एवं किड्स एरिया बनाया जाएगा। तीसरे से दसवें तल तक 192 प्रीमियम गेस्ट रूम्स होंगे। कुल 190 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

प्राधिकरण ने बताया कि परियोजना की ऊंचाई और संरचना सभी तकनीकी मानकों के अनुरूप है तथा आवश्यक स्वीकृतियां नगर निगम, फायर, विद्युत व प्रदूषण नियंत्रण विभाग से प्राप्त कर ली गई हैं। पर्यटन नीति के तहत इस परियोजना को विकास शुल्क में 100 प्रतिशत छूट दी गई है। इसके निर्माण से सारनाथ क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?