
आसनसोल। रामपुरहाट में आदिवासी छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या की घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। इसी के विरोध में शुक्रवार को आसनसोल में सैकड़ों आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने एकजुट होकर विशाल विरोध जुलुस निकाला। यह जुलूस आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से होकर गुज़रा। हाथों में झंडे, तीर-धनुष, कुल्हाड़ी और कुरुल लिए प्रदर्शनकारी “न्याय दो, दोषियों को फांसी दो” के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। थाने के सामने पहुंचकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आगज़नी कर प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जताया। आदिवासी नेताओं ने कहा कि रामपुरहाट की छात्रा के साथ हुई घटना ने पूरे समाज को हिला दिया है, लेकिन अब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। विरोध के बाद आदिवासी प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल उत्तर थाना में ज्ञापन भी सौंपा और मांग की कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले, दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में आदिवासी संगठन, महिलाएं और युवा शामिल हुए, जिन्होंने एक स्वर में कहा — “अब चुप नहीं रहेंगे, न्याय लेकर रहेंगे।”
