रानीगंज। आज रानीगंज GRPP के आई सी अजय मजूमदार और स्वस्तिक फाउंडेशन के प्रयास से रानीगंज GRPP परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 30 पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में रानीगंज GRPP के आई सी अजय मजूमदार,रानीगंज के बी एम ओ एच सैकत दास,पश्चिम बर्दवान विज्ञान मंच के सचिव कल्लोल घोष,रानीगंज GRPP के स्टाफ स्वपन मलिक और स्वस्तिक फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिजीत मित्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान अजय मजूमदार ने इस अवसर पर कहा कि पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद आवश्यक है और हमें इसे नियमित रूप से करना चाहिए। सैकत दास और कल्लोल घोष ने भी अपने विचार साझा किए और इस पहल की सराहना की। अभिजीत मित्रा ने कहा कि स्वस्तिक फाउंडेशन हमेशा ऐसे समाजोपयोगी कार्यों में सक्रिय रहेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण कर इस पहल में योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।