डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर विधायक अग्निमित्रा पाल ने नगर निगम पर उठाये सवाल

आसनसोल। पश्चिम बर्धमान जिले में दो सप्ताह यानी 14 दिनों में 18 लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं जिस कारण जिला स्वास्थ्य विभाग का चिंता बढ़ा दी है। जिले में जनवरी से अब तक 18 लोग डेंगू से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 13 मामले केवल आसनसोल नगर निगम क्षेत्र से हैं। डेंगू के इस बढ़ते प्रकोप पर नाराजगी जताते हुए आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक और भाजपा नेता अग्निमित्रा पाल ने नगर निगम की निष्क्रियता पर तीखा हमला बोला,उन्होंने इसका सारा ठीकड़ा राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के ऊपर फोड़ दिया है, उन्होने कहा है की निगम द्वारा आसनसोल की साफ -सफाई को लेकर किये जा रहे दावों का पोल खुला है, हर तरफ गंदगी और कचड़े फैले रहते हैं, साफ -सफाई के नाम पर यहाँ सिर्फ बयान बाजी है, झूठे दावे और वादे हैं नालियाँ साफ सफाई नही की जा रही जगह -जगह जल जमाव हो रहा है कोई देखने वाला नही कोई सुनने वाला नही यहाँ स्वास्थ्य परिसेवा भी काफी ख़राब है जिस कारण इस तरह की घटना सामने आई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतर कर विरोध करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि निकासी व्यवस्था खराब है और कचरा साफ नहीं होता, जिसके कारण बारिश में डस्टबिन का कचरा सड़कों पर बह रहा है। इस संदर्भ में अग्निमित्रा पाल और अमरनाथ चट्टोपाध्याय के बीच मतभेद साफ नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से यह समस्या बढ़ रही है।आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 13 लोग डेंगू से संक्रमित
हुए हैं जगह-जगह पानी जमने की वजह से यह डेंगू का लारवा और भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि, भाजपा विधायक के इन आरोपों को नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय ने खारिज कर दिया।
इस विषय पर उन्होंने कहां कि अग्निमित्रा पाल आसनसोल में नहीं रहतीं और डेंगू के लिए प्रशासन के ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं। पश्चिम बर्धमान जिले में पिछले दो सप्ताह में 8 नए डेंगू मामले सामने आए हैं। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि ज्यादातर लोग बाहर से आए हैं हमारे यहां साफ सफाई सब समय हो रही है और भी हम लोग प्रयास कर रहे हैं साथ स्वस्थ विभाग की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है और अवेयरनेस भी खिलाया जा रहा है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉक्टर शेख यूनुस खान ने बताया कि सभी नगर निगम और ब्लॉक अधिकारियों को सतर्क किया गया है और डेंगू की रोकथाम के लिए कदम उठाने को कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में जिले के दोनों नगर निगम क्षेत्रों और आठ ब्लॉकों में डेंगू का प्रकोप बड़ा रूप नहीं ले पाया है और जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क और सशक्त है। डेंगू से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया है। स्वास्थ्य कर्मी शहर और गांव दोनों जगहों पर निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं भी डेंगू के लक्षण न उभरें। इसके अलावा, जिले के सीएमओएच ने बताया कि दो महकमाओं में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बैठकें की गई हैं और डेंगू से संबंधित राज्य की गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?