रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या आठ अंतर्गत रानीगंज के रानीशहर इलाके के कोरापाड़ा निवासी मां बेटी पूर्वा कोड़ा और शिवलि कोड़ा डॉक्टर दिखाकर अपने घर वापस जा रहे थे इसी दौरान वह एक 10 चक्का डंपर की चपेट में आ गये,दोनों को काफी चोट लगी दोनों को पहले रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बाद में वहां से उनको दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया और यहां पर बैरिकेड और बंपर देने की मांग करने लगे घटना के बारे में स्थानीय एक महिला ने बताया कि आज एक महिला अपनी बेटी के साथ रानीगंज से डॉक्टर दिखाकर वापस आ रही थी वह रास्ते के किनारे किनारे चल रही थी लेकिन तेज गति से आकर एक डंपर टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए दोनों को रानीगंज के एक नीचे अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बाद में उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया महिला का कहना है कि इस इलाके में तेज गति से डंपर आते जाते रहते हैं हालांकि इस क्षेत्र में कई स्कूल है बच्चे पैदल ही स्कूल आना जाना करते हैं ऐसे में अभिभावक के तौर पर उनको चिंता लगी रहती है उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि यहां पर बैरिकेडिंग की जाए और बच्चों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।