आसनसोल(संवाददाता): उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। अस्वस्थता के कारण उन्हें 22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद हालत बिगड़ने की वजह से 1 अक्टूबर को उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया था ।
कुशल प्रशासक एवं प्रख्यात समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव लोहिया एवं जेपी के बाद समाजवाद के मजबूत स्तम्भों में से एक थे। वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। उनके निधन से राष्ट्र की बड़ी क्षति हुई है।इनके निधन पर लोहिया विद्यापीठ के अध्यक्ष डॉ मुरलीधर यादव,पश्चिम बंगाल जानता दल यूनाइटेड के महासचिव सुभाष सिंह ने गहरा शोक एवं संवेदना प्रकट किया ।
