पदम श्री अवार्ड प्राप्त जितेंदर सिंह शंटी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोरावर सिंह का स्वागत रानीगंज सुरक्षा संस्था की तरफ से

 

रानीगंज (संवाददाता) सोमवार को सुरक्षा संस्था की तरफ से लायंस क्लब के सभागार में पदम श्री अवार्ड प्राप्त डॉक्टर जितेंदर सिंह शंटी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरदार जोरावर सिंह का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विधायक तापस बनर्जी एवं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने दोनों अतिथियों का स्वागत शाल पहनाकर एवं फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। एवं कहां की पदम श्री अवार्ड प्राप्त सनटी जी वैश्विक महामारी कोरोना के वक्त दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मृतकों का दाह संस्कार किया भारत के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की राह पर चल रहे हैं एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चल कर आज तक 50 हजार से अधिक मृतकों का दाह संस्कार कर चुके हैं सैकड़ों बार अपना रक्तदान कर चुके हैं इस तरह के महापुरुष को हम लोग सलाम करते हैं नमन करते हैं। रानीगंज की धरती पर आकर उन्होंने हम सबको धन्य कर दिया है। इस अवसर पर विमल देव गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक *बढ़ते कदम एवं दलजीत सिंह के द्वारा संग्रह की गई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के ऊपर *मां ममतामई* नामक पुस्तिका का विमोचन अतिथियों के द्वारा हुआ
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा जितेंद्र सिंह शंटी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?