
मध्य प्रदेश की संस्था जय महाराणा रक्तदान समूह भारत ने भी उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के सद्स्य एमडी नौशाद अंसारी सम्मानित
आसनसोल(संवाददाता): रविवार की देर शाम को रविन्द्र भवन के सभागार में आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा पश्चिम बर्दवान जिले के शिल्पांचल क्षेत्र के जाने माने सामाजिक संस्था उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के सद्स्य शेखर राजनीवाल को प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मनित किया इस मौके पर संस्था के राजा एहमद सिद्दीकी,वसीम खान, विक्की,अंकित भूकानिया आदि भी उपस्थित थे। इस दौरान सिख वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा आसनसोल क्षेत्र में पौधा रोपणा,रक्त दान,समाज को जागरूक करना,कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र का वितरण करना जैसे अनेक कार्यों में भाग लेते हैं क्षेत्र के इस प्रकार की संस्थाओं से संपर्क में रहता हूं संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। इस दौरान पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ जितेंद्र सिंह उर्फ शण्टी, जिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले जोरावर सिंह,आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनेक सद्स्यगण उपस्थित थे।
वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश मैं, मध्य प्रदेश की संस्था जय महाराणा रक्तदान समूह भारत के द्वारा उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के सद्स्य एमडी नौशाद अंसारी को प्रतिक चिन्ह दे कर सम्मनित किया गया। इस दौरान संस्था के फाउंडर शेखर राजनीवाल ने सिख वेलफेयर सोसाइटी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और मध्य प्रदेश के जय महाराणा रक्तदान समूह भारत की सराहना करते हुऐ धन्यवाद किया।
