चितरंजन (संवाददाता):सलानपुर के जेमारी गांव के युवक राजेश बौउरी की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी.पांच दिन लापता रहने के बाद पुलिस ने जमीन से राजेश का शव बरामद किया. उसके परिवार की अभियोग सुनकर पुलिस ने दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।बाद में पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों अमित बाउरी, भादु बाउरी और पद्मावती सरेन ने कबूल किया कि उन्होंने राजेश बौउरी की हत्या की थी और हत्या के बाद शव को काशीदंगा के जंगल में एक बोरे में डाल कर फेंक दिया गया। जिसकी जानकारी हेतु आरोपियों को पाकर कर सलानपुर थाने की पुलिस ने आज फिर वही घटना की पुनः निर्माण किया। इसदौरान
हत्यारों ने बताया कि कैसे उसे लोहे के पाइप से पीट-पीटकर मार डाला गया था, या कैसे उसके शरीर को काशीदंगा के जंगल में फेंक दिया गया था।
शनिवार की सुबह सलानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी एवं पोलिश टीम ने राजेश की हत्या में शामिल अमित बाउरी, भादु बाउरी और पद्मावती सोरेन के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया.आरोपियों को काशीदंगा जंगल ले जाया गया जहां एक उस जगह का पूर्ण पैमाने पर पुनर्निर्माण जहां उनके शरीर को गड्ढे के अंदर दफनाया गया था, फिर जेमारी में प्रमिला नर्सरी के पास ले जाया गया, जहां राजेश बाउरी की हत्या कैसे हुई, इसका पुनर्निर्माण दिखाया गया। राजेश बौउरी की मोटरसाइकिल को अल्लादी मोर के पास एक कुए में फेंक दिया गया था और उसका पुनर्निर्माण भी किया गया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश बौउरी की हत्या अवैध संबंधों के तनाव के कारण हुई थी।