
आसनसोल। टाटा की नैनो फैक्ट्री स्थल से विकास और उद्योग को लेकर उठाए सवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में एक जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा उसी स्थान पर आयोजित की गई, जहां कभी टाटा की नैनो कार फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बनाई गई थी। बाद में हुए विरोध के कारण नैनो कारखाने को पश्चिम बंगाल से हटाकर गुजरात ले जाया गया था। इसी ऐतिहासिक स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर आरोप लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सिंगूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही जगह है, जहां उद्योग और रोजगार के बड़े अवसर बनने थे, लेकिन विरोध और गलत नीतियों के कारण राज्य को इसका नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि उद्योगों के अभाव में राज्य का विकास प्रभावित हुआ है।
इस कार्यक्रम को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष एवं आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक जिला, एक उत्पाद” का नारा दिया है। उनका कहना था कि सिंगूर जैसे क्षेत्र में कई तरह के कल-कारखाने लगने चाहिए थे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता और क्षेत्र का विकास होता, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ओर कोई तवज्जो नहीं दी।अग्निमित्रा पाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब पश्चिम बंगाल में परिवर्तन लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के साथ ही राज्य में नए कल-कारखाने लगेंगे और पश्चिम बंगाल उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब केवल तीन महीने बचे हैं और इसके बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। अग्निमित्रा पाल के अनुसार, भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य में विकास की नई शुरुआत होगी और पश्चिम बंगाल आगे बढ़ेगा।
