बराकर(संवाददाता):बराकर शहर के कल्यानेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन मे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉल का जीर्णोद्धार कर उद्घाटन किया गया ।इस दौरान श्री अग्रसेन भवन के प्रथम तल पर स्थित पुराने हॉल का रंग रोगन कर उसे वातानुकूलित बनाकर तथा बिभिन्न तरह के झूमर आदि वस्तुओं से अलंकृत कर उसे आधुनिक रूप देकर समाज सेवी कैलाश मंसारामका ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । इस दौरान समाजसेवी कैलाश मंसारामका ने कहा कि मारवाड़ी समाज सामाजिक कार्यो के लिए सदैव समर्पण का भाव रखता है ।समाज द्वारा बराकर के लोगो के लिए कई कार्य किया गया है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है ।अब नई पीढ़ी का यह कार्य है कि किस तरह से उसे सुरक्षित रखा जाय ।इस अवसर पर स्थानीय कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार, बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, बराकर ट्राफिक के ओसी चिरंजीव गुहाराय, के अलावे श्री अग्रसेन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल, सचिव दीलिप केडिया, नरेश गुप्ता, सुशील मंसारामका,महेश सराफ, सुनिल भालोटिया, मीठू सुल्तानिया,ओम प्रकाश केजड़ीवाल, मिठू माधोगड़िया, सुभाष जालान, महेश जालान, विजय जैन, सुरेश अग्रवाल, संदीप लोयलका, समेत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुर कांत शर्मा तथा सभी ट्रस्टीगण मौजूद थे ।