रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की ओर से मेघा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने नवनिर्मित मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल बरसों से इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रही है मुझे ध्यान है कि मैं जब से होश संभाला हूं अस्पताल का सुनाम सुनता आया हूं अच्छा पहल है की कम खर्च में यहां के लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी लेकिन इस अस्पताल को और भी जरूरत है आप लोग आगे बढ़ो हम लोग इसके लिए सहयोग के लिए तैयार हैं। विशेष अतिथि आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहां की रानीगंज शहर में मैं जब आता हूं एक न एक नया समाज सेवा कार्य को देखता हूं आज मेघा चेकअप कैंप के माध्यम से जो सेवा की जा रही है उल्लेखनीय रहेगा। इस अवसर पर उद्योगपति प्रहलाद खेमका ने कहा कि जीवन में उद्योग धंधा जरूरी है लेकिन ऐसे समाज सेवा भी जरूरी है। अस्पताल के प्रमुख आर पी खेतान ने कहा कि इस मेघा शिविर में हम लोगों ने प्रयास किया है ए टू जेड समक्ष तरह की जांच यहां हो। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर पवन गुटगुटिया ,संजय बाजोरिया, प्रदीप बाजोरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया, सचिव मनोज केसरी प्रमुख उपस्थित थे।