
आसनसोल। आसनसोल के एसडीएम कार्यालय परिसर में सोमवार को फॉर्म-सात (मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु) को लेकर तृणमूल कांग्रेस द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेताओं द्वारा तकरीबन एक लाख फॉर्म-सात अवैध तरीके से लाकर जमा कराने की कोशिश की जा रही थी। इसी सूचना के बाद तृणमूल नेताओं और समर्थकों ने एक गाड़ी को रोका, जिसमें बड़ी संख्या में फॉर्म होने का दावा किया गया। घटना के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और दोनों दल आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति गर्मा-गर्मी में बदल गई। कुछ देर बाद भाजपा कार्यकर्ता मौके से निकल गए, जिसके बाद तृणमूल नेताओं और समर्थकों ने फॉर्म को जला दिया। कुछ फॉर्म अभी भी मौके पर पड़े हुए बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि एसडीएम कार्यालय परिसर में अभी भी फॉर्म जलने की घटना सामने आ रही है। जिस गाड़ी में फॉर्म लाए जाने का आरोप है, वह भी मौके पर खड़ी है और उसमें तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और आगे की जांच कर रही है।
