
जामुड़िया। जामुड़िया के तपसी पंचायत क्षेत्र में जिला परिषद के फंड से पथश्री योजना के तहत 52 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। हालांकि, यह कार्य अब एक जमीन विवाद के केंद्र में आ गया है। तपसी के स्थानीय निवासी राजू मंडल ने आरोप लगाया है कि उनकी निजी भूमि दाग संख्या 909 पर बिना अनुमति सड़क बनाई जा रही है। राजू मंडल ने इस संबंध में पंचायत प्रधान और अन्य अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सड़क निर्माण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन यह काम सरकारी जमीन पर ही होना चाहिए, न कि बिना इजाजत किसी की निजी संपत्ति पर। वहीं, कुनुस्तोड़िया ग्राम के निवासियों ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। ग्रामीण समीरान मंडल के अनुसार, सड़क की 20 फीट चौड़ाई का सर्वेक्षण कराया गया है और निर्माण पूरी तरह सरकारी भूमि पर ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह सड़क पूरे इलाके के लिए फायदेमंद है और राजू मंडल का विरोध अटपटा लग रहा है। वही तपसी पंचायत की प्रधान बिणा पानी बाउरी ने कहा कि यह निर्माण जिला परिषद द्वारा किया जा रहा है और सभी जांच-पड़ताल के बाद ही कार्य आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने भी दावा किया कि किसी की निजी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया गया है।
