
आसनसोल। कोलकाता में आई-पैक (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) के को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस कार्रवाई को लेकर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है।अग्निमित्रा पाल ने कहा कि कोलकाता में आई-पैक से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की रेड होना इस बात का संकेत है कि कहीं न कहीं गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में जवाबदेही तय होनी चाहिए। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि आई-पैक और तृणमूल कांग्रेस के बीच संबंधों को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं और अब ईडी की कार्रवाई ने इन सवालों को और गहरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और केंद्रीय एजेंसियां अपनी जांच कर रही हैं। अग्निमित्रा पाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जोड़ते हुए उन पर सीधा प्रहार किया। ईडी की इस कार्रवाई के बाद राज्य की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है और इस मुद्दे को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है।
