
रानीगंज। विश्व हिंदू परिषद, रानीगंज प्रखंड की ओर से मथुरा चंडी दामोदर नदी तट पर वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य बंग प्रांत में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई। बैठक में मध्य बंग प्रांत संगठन मंत्री विजय पात्र एवं मध्य बंग प्रांत कोषाध्यक्ष संजय राम विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों प्रांतीय पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा, अनुशासन और आगामी योजनाओं को लेकर मार्गदर्शन दिया।इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, आसनसोल जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा तथा जिला सचिव तेज प्रताप सिंह ने संगठन की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं रानीगंज प्रखंड सचिव विश्वजीत गराई ने क्षेत्रीय स्तर पर संगठन विस्तार और कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट रखी। कार्यक्रम में अमरजीत रविदास, प्रमोद राबानी, रितेश दत्त, राहुल सिंह और बिहु मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सामाजिक समरसता, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और हिंदू समाज को संगठित करने का संकल्प लिया।
