जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के डोबराना ग्राम पंचायत अंतर्गत के खास केंदा काली मंदिर के पास सोमवार को पानी की मांग पर स्थानीय महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 60(रानीगंज सीउडी रोड)अवरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं द्वारा हाथों में बाल्टी,डिब्बा,हाड़ी आदि बर्तन लेकर पानी की मांग करते हुए करीब आधा घंटा तक सड़क अवरोध कर दिया गया।वही सड़क जाम किए जाने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जिस वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार खासकेंदा और इसके आस-पास के इलाकों की जलापूर्ति कलाझरिया जल परियोजना से होती है। लेकिन पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई बेहद अनियमित है। जिसको देखते हुए यहां कभी टैंकरों से तो कभी पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जा रहा है, वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं। इससे स्थानीय निवासियों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इलाके के महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जिसके विरोध आज स्थानीय महिलाओ ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया वही घटना की सूचना पाकर जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी पुलिस द्वारा पहुंच लोगों को काफी समझाया गया लेकिन लोग मानने को राजी नहीं हुए।वही आधा घंटा तक सड़क अवरोध रहने के बाद डोबराना ग्राम पंचायत के उप प्रधान ब्रजेश पांडेय के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा जामुड़िया बीडीओ कार्यालय जाने का निर्णय लेने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही जलापूर्ति बहाल नहीं की गई तो आने वाले दिनों में वे बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।