रानीगंज। पुलिस राइजिंग डे के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता बाइक रैली आयोजित की गई। रानीगंज ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अनंत राय के नेतृत्व मे यह जागरूकता बाइक रैली रानीगंज के पंजाबी मोड़ से शुरू होकर रानीगंज के एनएसबी रोड होते हुए रानीगंज बाजार,इतवारी मोड़,रानीगंज थाना, दालपति मोड़, शिशु बागान इलाके का परिक्रमा कर पुनः पंजाब मोड़ मे समाप्त हुआ. इस बाइक रैली मे पुलिस कर्मी, सिविक वालंटियर्स और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या मे शामिल हुए. जो तख्तियों पर स्लोगन लिखकर और संदेश बांटकर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ आखिरी में नुक्कड़ नाटक के जरिये यातायात जागरूकता के बारे में बताया।