रानीगंज। बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे असहाय लोगों की राहत देने के उद्देश्य से सोमवार को रानीगंज बोरो कार्यालय परिसर में त्रिपाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा के नेतृत्व में तथा भारत विकास परिषद, रानीगंज शाखा के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 50 जरूरतमंद परिवारों को त्रिपाल वितरित किए गए, जिससे वे अपने अस्थायी आवासों को सुरक्षित रखने में सक्षम हो सकें। आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानसून के दौरान होने वाली कठिनाइयों से गरीब परिवारों को राहत देना था। कार्यक्रम में सहायक अभियंता संजीव माझी, वार्ड पार्षद अख्तरी खातून, भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सदस्य संजय बाजोरिया,पावन बाजोरिया सहित बोरो कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा ने कहा कि बोरो प्रशासन समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा है और समय-समय पर इस प्रकार की सहायता गतिविधियाँ चलती रहेंगी। उन्होंने भारत विकास परिषद के सहयोग की सराहना की और सभी हितधारकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ओर संजय बाजोरिया ने कहा की हमारा उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचे। बारिश के इस मौसम में जब असहाय परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर होते हैं, तो प्रशासन का यह कर्तव्य बनता है कि उन्हें जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
कार्यक्रम के बाद उपस्थित स्थानीय लोगों ने इस मानवीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और बोरो प्रशासन व भारत विकास परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया।