रानीगंज। रानीगंज के प्रतिष्ठित श्री दुर्गा विद्यालय प्राइमरी स्कूल में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौर के श्री दुर्गा विद्यालय में 25 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
इस खास मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा विद्यार्थियों के बीच पठन-पाठन सामग्री, चॉकलेट और पानी की बोतलें वितरित की गईं। बच्चों ने इस स्नेह और उपहार को पाकर खुशी से झूम उठे। साथ ही सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए, सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को साड़ियों का वितरण भी किया गया, जिसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल माना गया। विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौर को उनके समर्पण, अनुशासन और शिक्षा क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौर ने कहा की शिक्षक का जीवन सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होता, वह समाज का निर्माणकर्ता होता है। मुझे गर्व है कि मैंने पिछले 25 वर्षों में न सिर्फ बच्चों को पढ़ाया, बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनाने की दिशा में भी प्रयास किए। इस सम्मान और प्रेम के लिए मैं सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।