रानीगंज । ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अंतर्गत नारायणकुड़ी ओपन कास्ट के निकट नारायणकुड़ी गांव में ईसीएल के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास सोमवार को ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक सुभाषचंद्र मित्रा द्वारा शिलापट्ट का अनावरण कर एवं नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर अमृतनगर ग्रुप ऑफ माइंस के अभिकर्ता दीपक खेवाले, सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर अशोक यादव, एगारा ग्राम पंचायत के प्रधान ममता मंडल, रानीगंज बीडीओ के प्रतिनिधि सुब्रतो सेन सहित ग्रामवासी मौजूद थे। इस मौके पर सुभाष चंद्र मित्रा ने कहा कि गांव वालों की मांग पर ईसीएल के सीएसआर फंड से यहां एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 31 लाख रुपए आएगी। उन्होंने कहा कि ईसीएल का एक सपना है कि ईसीएल का जहां भी काम हो वहां के गांवों का भी विकास हो। यह तभी संभव होगा जब ईसीएल का उत्पादन सुचारू ढंग से चलता रहेगा। ईसीएल देश के विकास के लिए कोयला उत्पादन करती है कोयला से बिजली बनता है जो हमारे घरों में रोशनी करता है। इसलिए हमारे गांव वालों से अनुरोध है कि यहां के कोयला उत्पादन में आप लोग सहयोग दें। कोयला उत्पादन होगा तभी यहां का भी विकास होगा.प्रधान ममता मंडल ने ईसीएल के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां के लोगों की सुविधा के लिए एक सामुदायिक भवन की मांग थी जिसे ईसीएल ने माना एवं सामुदायिक भवन का शिलान्यास आज हुआ।
सुब्रतो सेन ने कहा कि ईसीएल के सीएसआर फंड से यहां एक सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है। इसके बनने से गांव वासी को काफी सुविधा होगी एवं विभिन्न अनुष्ठानों में यह इस सामुदायिक भवन का सदुपयोग कर सकेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिकर्ता दीपक खेवाले का मुख्य योगदान रहा।