देश विदेश का प्रतिष्ठित बुल कंपनी का कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट शोरूम का उद्घाटन, कंस्ट्रक्शन कंपनी के व्यापारियों में खुशी की लहर , शिल्पांचल में होगा व्यावसायिक विकास

रानीगंज/ प्रतिष्ठित बुल कंपनी का कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट शोरूम रानीगंज के नेशनल हाईवे बांसड़ा में खुला। एस एस इंफोकोंम नामक शोरूम का उद्घाटन गुरुवार को कंपनी के उप महाप्रबंधक सौम्या चक्रवर्ती ने किया । बतलाया कि देश-विदेश का प्रसिद्ध कंपनी एवं दूसरी कंपनी से कम मूल्य में बेहतर क्वालिटी का कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट है । इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि देश की प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बुल के खुलने से आसपास के कई जिला के व्यवसाईयों को इसका लाभ मिलेगा। कोल इंडिया में भी एवं प्राइवेट कंपनी के कार्यों में भी अब उद्योगपतियों को सुविधा मिलेगी। यह शोरूम का मुख्यालय कोइंबटूर में स्थित है। एस एस इंफोकोंम कंपनी के डीलर कन्हैया केसरी, मोहम्मद साजिद एवं एमडी शहजादा ने बतलाया कि इस शोरूम में बुल कंपनी के नवीनतम कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट की खरीदारी व्यावसायि कर पाएंगे । कंपनी 65  साल से उद्योग में है और गुणवत्तापूर्ण मशीनरी बनाती है । एवं 70 देशो में कंपनी के उपकरण का एक्सपोर्ट होता है।

शोरूम के उद्घाटन के साथ ही ग्राहकों को और तेज़ डिलीवरी और बेहतर सर्विस मिल सके इसके लिए डीलर मलिक हमेशा तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *