
कोलकाता, 8 दिसंबर 2025: सियालदह डिवीजन के ढुबुलिया और मुरगाछा स्टेशनों के बीच ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण 9, 11 और 13 दिसंबर को रात 11 बजे से अगली सुबह 3 बजे तक 240 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक लागू रहेगा। इस कारण 53181 सियालदह-लालगोला पैसेंजर ट्रेन को 9, 11 और 13 दिसंबर को 60 मिनट की देरी से चलाया जाएगा। साथ ही इन तीन दिनों में यह ट्रेन क्रिष्णापुर स्टेशन पर सीमित रहेगी, यानी आगे लालगोला तक नहीं जाएगी। यात्रियों को परेशानियों से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना समय अनुसार बनाने की सलाह दी गई है। रेलवे विभाग ने आवश्यक रखरखाव के लिए यह अस्थाई बदलाव किया है ताकि यात्री सफर सुरक्षित और बेहतर बना रहे। अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की भी अपील की है।
