महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए संगोष्ठी

रानीगंज/महिला विंग इनरवहील क्लब के तत्वाधान में ऑरेंज द वर्ल्ड  अंतरराष्ट्रीय अभियान के ऊपर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संस्था की अध्यक्ष अनीशा दुबे भुवालका ने कहा कि वायलेंस अगेन्स्ट वोमेन डेज़ से ह्यूमन राइट्स डे की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकना और इसे मानवाधिकार का मुद्दा बनाना है। इस दौरान लोग नारंगी रंग पहनकर, इकॉनिक इडिफ़ाइयों को नारंगी रोशनी में लाइँट करके, सोशल‑मीडिया पर ऑरेंज द वर्ल्ड जैसे हैशटैग से जागरूकता फैलाते हैं। संगठन इस मुहिम को सपोर्ट करते हैं।

अनीशा ने बतलाया कि ऑरेंज द वर्ल्ड एक वैश्विक स्तर पर रंग‑और‑संदेश‑के‑जोर से महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा की मांग करने वाला आंदोलन है। यह कार्यक्रम रानीगंज के रीट इंस्टीट्यूट के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, रीट संस्थान की प्राचार्य श्रीमती सोमा बागची,रोटरी डिस्ट्रिक्ट के जिला कोऑर्डिनेटर संदीप भालोटीया, इनरवहील क्लब की रितिका रहेजा, सुमित झुनझुनवाला, झूमर बनर्जी, प्रियंका दलाल, जय साव, दीपक सनथोलिया , केतन अंबानी, सिमरन कौर, प्रिती कौर ,हरप्रीत कौर, अर्चना कोडनानी, वीना बाजोरिया, नेहा अंबानी, स्वाति केजरीवाल एवं नीतू श्रॉफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *