मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संगोष्ठी, केंद्रीय कोयला मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियाँ

दीदी बांग्लादेश से घुसपैठियों को यहां लाकर वोट बैंक बना रही है:  कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे

रानीगंज: पश्चिम बंगाल राज्य में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सर गर्मियां बढ़ रही हैं.वही बंगाल मे 2026 विधानसभा के चुनाव में भाजपा की जीत हो इसी दिशा में भाजपा ने कमर कस लिया है। इसी दिशा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत एनडीए की केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में विकसित भारत का अमृतकाल– सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल के रूप में मनाया जा रहा है। वही नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आसनसोल भाजपा की जिला इकाई की ओर से सोमवार को रानीगंज के लायंस क्लब सभागार में “विजन, विकास और परिवर्तन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे उपस्थित हुए. उससे पूर्व कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे के अलावा पुरुलिया के सांसद जयंतो सिंह महतो,आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी विधायक अजय पोद्दार, आसनसोल के पूर्व मेयर सह पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, तुसार कांति बनर्जी,पवन सिंह, सभापति सिंह,रवि केशरी,अरिजीत राय,समसेर सिंह आदि सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने युवाओं, महिलाओं और आम नागरिकों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाई गई है। मंत्री दुबे ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद को करारा जवाब दिया है। “अब आतंकियों को न तो सुरक्षा दी जाती है और न ही उनका महिमामंडन होता है। देश पर आंख उठाने वालों को हमारे सैनिकों ने जवाब देना सिखा दिया है।”पश्चिम बंगाल सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी का राज्य है अगर वह हाथ पैर हाथ रख कर बैठते तो यह लड़ाई आज पूरी नहीं हो पाती हर व्यक्ति जब देश हित में आगे बढ़कर सोचता है तो परेशानियां बहुत आती हैं परंतु उसके किए गए कार्यों को वह रहे ना रहे जब तक धरती रहती है तब तक उसका नाम अमर रहता है आज हमें चिंतन करना होगा कि देश रहेगा तो हम रहेंगे इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम करते हुए आज देश को मजबूत बनाया है. उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल के मंदिरों की दशा अत्यंत दयनीय है जब भाजपा की सरकार आएगी तब यहां के मंदिर भव्य बनाए जाएंगे। यहां दीदी को फुर्सत नहीं है वह तो बांग्लादेश से घुसपैठियों को लाकर यहां अपना वोट बैंक बना रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा रहिए एवं राष्ट्र को मजबूत करिए देश के लिए समर्पित रहिए क्योंकि आने वाला दिन देश के लिए एवं पश्चिम बंगाल के लिए भी अच्छा होगा.इस पर्व भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं ने अपने वक्तव्य रखें।
पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि राज्य में भय और घुटन का माहौल है। “विधानसभा में भाजपा विधायकों को बोलने नहीं दिया जाता। लाखों महिलाएं उजाला योजना से वंचित हैं, जबकि अन्य राज्यों में ये लाभ सीधे मिल रहे हैं।” विधायक अजय पोद्दार ने कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं को लागू करने के लिए तत्पर है, लेकिन राज्य सरकार उन्हें रोकने का प्रयास करती है ताकि केंद्र की छवि धूमिल की जा सके। विधायक अग्निमित्रा पाल ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं महिला हैं, वहां महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं – यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?