
जामुड़िया। ईसीएल कुनुस्तोड़ीया एरिया अंतर्गत नॉर्थ सियारसोल ओसीपी का ट्रांसपोर्टिंग बुधवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बंद कर विक्षोभ प्रदर्शन किया गया।नॉर्थ सियारसोल ओसीपी प्रबंधन द्वारा कुछ ग्रामीणों का जमीन बिना जमीन मालिकों को जानकारी दिए काट दिए जाने के विरोध में ओसीपी का ट्रांसपोर्टिंग बंद कर प्रदर्शन किया गया।वही प्रदर्शन के तीन घंटे बाद ईसीएल कुनुस्तोडीया एरिया महाप्रबंधन यसी मित्रा द्वारा उपयुक्त मुआवजा प्रदान कराने का आश्वाशन देने के बाद ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन समाप्त किया गया।विक्षोभ प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण हराधन कर्मकार ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा कुल 2 एकड़ 76 शतक जमीन बिना ग्रामीणों को जानकारी दिए कोयला खनन करने के लिए काट दिया गया।उन्होंने बताया कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा काटे गए जमीन में काफी भाग जमीन आदिवासी समुदाय के लोगों का है।उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन से ग्रामीणों के एक ही मांग है कि काटे गए जमीन के बदले ग्रामीणों को नौकरी प्रदान करना होगा।उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा आश्वाशन देने के बावजूद अब वादाखिलाफी करते हुए ग्रामीणों को उनके जमीन के बदले नौकरी देने में आनाकानी किया जा रहा है।वही ईसीएल प्रबंधन की उदासीनता एव वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ट्रांसपोर्टिंग ठप्प कर दिया गया था।वही महाप्रबंधन के आश्वाशन के बाद आंदोलन को बंद किया गया।
