
कोलकाता, 21मार्च (सीताराम अग्रवाल) । शहीद यादगार समिति ने शहीद ए आज़म भगत सिंह के लेखों से 63 हिंदी और बांग्ला उद्धरणों के संकलन की ई -बुक तैयार की है। इसका लोकार्पण कल एक आयोजन में स्थानीय मुजफ्फर अहमद भवन में हुआ। इस अवसर पर शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल के प्रधान संरक्षक मोहम्मद सलीम मुख्य रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा सोनामनी टुडू, बांग्ला अनुवादक श्यामल मुखर्जी , शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के सदस्य अनिल पांडेय, दिलीप पोद्दार, फैयाज अहमद खान, केशव भट्टड़ और श्रीप्रकाश जायसवाल ने सम्मिलित रूप से लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि
शहीद यादगार समिति पश्चिम बंगाल की संयुक्त संयोजक श्रेया जायसवाल ने उद्धरणों को संकलित किया है। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। ज्ञातव्य है कि समिति प्रतिवर्ष 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि का पालन करती है।
