चिरकुंडा।पर्यावरण पखवाड़ा के तहत चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रांगन में पौधारोपण किया जा रहा है जिसमें हरे भरे सभी तरह के पौधों को लगाया जा रहा है।
सोमवार को चिरकुंडा के नेहरू रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल के प्रांगन में पौधारोपण किया गया जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक बलराम सिंह,शिक्षिका व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इसके पूर्व में नंदलाल इंस्टिच्यूसन उच्च विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों में पौधारोपण किया गया है।
इसकि जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने कहा कि पर्यावरण पखवाड़ा के तहत चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा पांच हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।पौधारोपण वैसे जगह पर किया जा रहा है जहां पर पौधे को बचाया जा सके उसकी सुरक्षा देखभाल हो सके उसी जगहों पर किया जा रहा है।उन्होने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी चौक चौराहों व सड़क किनारे में पौधारोपण किया जाएगा ताकि भविष्य में लोगों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके और ग्रीन चिरकुंडा का लक्ष्य पूरा हो सके।मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,सुपरवाइजर अनिल साव,अमर दास,चिनमय बनर्जी,ओंकार नाथ श्रीवास्तव,बैजू साव,अनुप कुमार आदि थे।