चिरकुंडा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के प्रांतीय अध्यक्ष मंजू भदोरिया के आगमन पर रविवार की संध्या चिरकुंडा शाखा के समिति कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 2 साल के शाखा के कार्यकाल में सामाजिक योजनाओं का चयन करके उन विषयों पर कार्य किया जा रहा है जो इस बार हरित क्रांति के नाम से यह योजना पर्यावरण सुरक्षा को लेकर तैयार किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक बागवानी पौधा रोपण सहित पौधे की बेस्ट मटेरियल से जैविक खाद तैयार करना और उनको अपने घर के बागवानी में उसे करना आदि विषयों को लेकर एक कार्यशाला की तरह बताया गया। उन्होंने बताया कि झारखंड में मारवाड़ी महिला समिति की 50 शाखाएं संचालित है इन शाखाओं का आकलन एवं उनके कार्यों का मूल्यांकन करना उनके प्रांतीय स्तर के अधिकारियों का कार्य है जिसके तहत हुए आज चिरकुंडा में पहुंची हूं और शाखा के सदस्यों से मिलकर उनके कार्यों के विषय में जानकारी ली। वहीं मंजू भदोरिया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण कन्या पूजन आदि विषयों को भी उन्होंने सदस्यों के बीच रखा व उसके महत्व को बताया।
मौके पर चिरकुंडा शाखा की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,सचिव उषा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुमित्रा अग्रवाल,भगवती रुंगटा,ललिता अग्रवाल,आशा शर्मा, रेनू अग्रवाल, कुसुम खरकिया, ज्योति खरकिया सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।