रानीगंज/ सामाजिक संस्था युवा उड़ान की तरफ से अंडाल के बसका में अंडाल परिवार में रह रहे बच्चों में कपड़ा वितरण किया गया। युवा उड़ान कपड़ा बैक की तरफ से लगातार कपड़ा वितरण का कार्यक्रम चलाया जाता है। कार्यक्रम में युवा उड़ान के प्रमुख दिनेश सोनी रानीगंज शाखा के सचिव सोनू बर्नवाल, उपाध्यक्ष महेश जोशी, प्रिया साव, विकास मोदी, अभिनाष चतुर्वेदी उपस्थित रहे। दिनेश सोनी ने बताया कि संस्था की तरफ से सेवा के कई कार्य निरंतर किए जाते हैं।