रानीगंज/ मानवता की मिशाल आज एकबार फिर देखने को मिली, वो कहते हैं ना जाके रखे साई, मार सके ना कोई। जमुरिया के जादूडानगा के पास सड़क किनारे बनी खुली ड्रेन जिसमे स्लैप कवर ना होने के कारण एक गाय दौड़ती हुई गिर जाती हैं और पूरी तरह उस ड्रेन मे फस जाती हैं।पास मे ही स्थित एक बेसरकारी कारखाने ग्रेट ईस्टर्न नामक लोहे कारखाने के मजदूरों की नजर उस गाय पर पड़ती हैं जो शाम के वक्त चाय पीने बाहर आए थे तभी अचानक सभी मजदूर मिलकर उस गाय को ड्रेन से बडी मेहनतकश करके किसी तरह बाहर निकालते हैं। कारखाने के एक मजदूर पिंटू बावरी ने कहा कि उन्हें आज ये कार्य करकर बहुत ही अच्छा लगा जिससे एक बेजुबान जानवर की जान बचा पाए और साथ ही यही संदेश देना चाहेंगे कि मुसीबत के वक्त जरूरतमंद की मदद करे फिर चाहे वह इंसान हो या पशु।।