
रानीगंज/ महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एवं उनका व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला विंग की तरफ से दो दिवसीय ट्रेड शो का आयोजन किया गया जिसमें 30 महिला उद्यमियो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति सुंदर भालोटीया ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं व्यवसाय के क्षेत्र में भी महिलाएं अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं उनका प्रोत्साहन करना जरूरी है इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं का आत्मविश्वास व्यवसाय के ऊपर बढ़ेगा। *प्रमुख समाज सेविका शिल्पा भालोटीया* ने बतलाया कि महिलाओं के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना काफी जरूरी है क्योंकि महिलाएं अपने घरों से बुटीक का संचालन करती है जहां उन्हें अपने परिचित ग्राहक केवल मिलते हैं लेकिन ट्रेड फेयर में हजारों की संख्या में लोगों से मुलाकात होकर उनका व्यवसाय आगे बढ़ेगा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होने चाहिए। *वही दुबई से फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करके रानीगंज वापस लौटी अपर्णा बजाज एवं स्वाति बजाज ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम काफी उत्साहित हुए हैं 150 स्टोर नामक ब्रांडेड शोरूम हमारा है इस ट्रेड फेयर में हम लोगों के शोरूम की उत्पादों की गुणवत्ता एवं प्रचार प्रसार में काफी मदद मिली है हजारों लोगों को हमारे शोरूम की जानकारी दी गई है*। महिला उद्यमी प्रीति डालमिया , बेकिंग जंक्शन होममेड की मैनेजिंग डायरेक्टर रिचा गोयल, चेतना भूतिया ने ट्रेड शो को सफल बतलाया एवं कहा कि हमें काफी प्रोत्साहन मिला है। वही आयोजक महिला विंग की तरफ से रूबी गढ़वाल एवं वाणी खेतान ने बतलाया कि रानीगंज एवं आसपास की महिलाएं अपने घरों के कामकाज के दायित्व के पश्चात सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर योगदान देती हैं इसके अलावा व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी अपने घरों से बुटीक संचालन का कार्य कर रही हैं महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हम लोगों ने किया है पिछले वर्ष भी किया था एवं इस कार्यक्रम में काफी सफलता मिली है महिलाएं काफी उत्साहित है आने वाले वर्ष में काफी व्यापक बड़े पैमाने पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होगा। रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, मनोज केसरी ,अरुण भारतीया, कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं।
