कोलकाता । श्री माहेश्वरी विद्यालय, ब्यॉयज प्राईमरी सेक्सन में शीतल पेय जल की मशीन सुशील केडिया, रोशनी केडिया, तेजस केडिया, आंचल केडिया एवम परिवार ने प्रदान की । श्री माहेश्वरी विद्यालय ब्याज सेक्सन के सचिव सुरेश बागङी, प्राध्यापक एस. के. झा ने पोस्ता बाजार मर्चेंट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुशील केडिया, रोशनी केडिया एवम परिवार के सदस्यों का स्वागत किया । सुशील केडिया ने कहा उन्होंने अपने पिताजी स्व. भगवती प्रसाद केडिया एवं माताजी स्व. मालती देवी केडिया की स्मृति में शीतल पेयजल मशीन छात्रों, शिक्षकों की सुविधा के लिये मानव सेवा को समर्पित की है । उद्घाटन समारोह में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 322B1 के दीपक छापरिया, मीनाक्षी केडिया, लायन्स क्लब आफ कोलकाता ग्रैंड की अध्यक्ष एकता छापरिया, सचिव सुशील सोनी, सुशीला बागङी, दीपक गुप्ता, आभा अग्रवाल, देवेन्द्र बागङी एवम सामाजिक कार्यकर्ता तथा लायन बन्धु सक्रिय रहे ।