
कोलकाताः कोलकाता की हृदय स्थली बड़ाबाजार जहां दिन भर करोडों का व्यापार होता है। इसके गलियों में अनगिनत कटके, गद्दी व नामा गिरामी दुकानें हैं यहां दिन भर लोगों का रेला लगा रहता है। वहां इस क्षेत्र में कई ऐतिसाहिस स्कूल भी हैं जहां से समाज को गौरवान्वित करने वाले कई छात्र तैयार हुए हैं। आरोप है कि बड़ाबाजार के सत्यनारायण पार्क स्थित शिक्षा के मंदिर श्री दिगंबर जैन विद्यालय का व्यवसायिक्करण किए जाने की साजिश रची जा रही है। विगत कुछ दिनों पहले स्कूल के प्रबंधक ने नोटिस जारी कर 1 जनवरी को इसका स्थानांतरण 30 बनारसी घोष स्ट्रीट में किए जाने का फैसला लिया है।स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल के मरम्मत कार्य में ढाई वर्ष का समय लगेगा। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ स्कूल के पूर्व छात्रों व सामाजिक व राजनीतिक लोगों श्री दिगंबर जैन विद्यालय बचाओं कमेटी के बैनर तले इसके विऱोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया इसके साथ ही हस्ताक्षर आंदोनल भी चलाया है।

सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय पार्षद महेष शर्मा ने कहा कि शिक्षा का व्यवसायी करण नहीं करने दिया जायेगा। स्कूल के लिए हर लड़ाई लड़ी जायेगी। शिक्षा पर व्यवसाय हावी हो रहा है जो समाज के लिए ठीक नहीं।

कमेटी के पूर्व छात्र और कमेटी के संयुक्त सचिव अशोक ओझा ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि उसकी गलत नीतियों के खिलाफ है। कुछ लोग हैं जो हमारे बीच गुप्तचर का काम रह रहे हैं ऐसे लोगों सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बडाबाजार के इस स्कूल का व्यवसायीकरण नहीं करने दिया जायेगा।

आंदोलन के संयुक्त सचिव समाजिक कार्यकर्ता मनोज पराशर ने कहा कि स्कूल को बंद करने की साजिश काफी दिनों से चल रही है। स्कूल की स्थिति इतनी भी खराब नहीं कि इसे ढाई वर्षों तक बंद कर इसकी मरम्मत की जा सके। इस ऐताहासिक स्कूल को लेकर चल रहा षड़यंत्र हम कामयाब नहीं होने देंगे।
पूर्व छात्र एवं श्री दिगंबर जैन विद्यालय बचाओ कमेटी के अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कुछ प्रस्ताव रखा। गौर करने वाली बात यह है कि स्कूल के भवन के पहले मंजिल पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक स्थित है। इसके साथ ही इस भवन के नीचे कई दुकानें हैं. पर नोटिस केवल स्कूल को ही दिया गया है। ऐसो साजिश की बू स्पष्ट है।कार्यकर्म संचालन दीपक निगनिया ने किया। इस धरना मंच से भाषण देने वालों में पार्षद रीता चौधरी, जन्मजय पांडे, आशोक झा,ओम प्रकाश पोद्दार, तपन राय, श्याम मोहन सिंह, राजगिरी सिंह, वेद प्रकाश सोनी, विनोद सिंह शेखावत. राजीव जायसवाल, वेद प्रकाश सोनी, महेश मिमानी, श्रीधर पांडे, तारकेश्वर दूबे, अनिला खान, मुकेश कुंडलिया, सुशील कोठारी, संदीप सिंह, रवि ओझा, अनिल मिश्रा, प्रभात तिवारी, समेत स्कूल के छात्र अभिभावक, स्कुल के पूर्व छात्र एवं क्षेत्र के गणमान्य सैकड़ो लोग शामिल थे।
