पांडावेश्वर—: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्य तिथि आज देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों और संगठनों की पहल से मनाई जा रही है. इंटक से संबद्ध कोलियरी श्रमिक संघ द्वारा कुमारडीही “ए” कुमारडीही “बी” एवं ईसीएल के बंकोला क्षेत्र तथा झांझरा क्षेत्र में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई।
कुमारडीही “ए” कुमारडीही “बी” कोलियरी में संगठन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में अन्य श्रमिक संगठनों के नेता भी शामिल हुए. उधर, झांझरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा व वस्त्र दान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोलियरी मजदूर संघ के महासचिव चंडी बंदोपाध्याय, राष्ट्रीय कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती और अन्य उपस्थित थे।
