अंडाल –: डीएसटीपीएस, डीवीसी, अंडाल में सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस 2023 एवं फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4 .0 का पालन किया गया कायक्रम की शुरुआत में मुख्य महाप्रबंधक एवं एचओपी, सुधीर कुमार झा , महाप्रबंधक (ओएंडएम) सुधीर कुमार व्यास , महाप्रबंधक (एफजीडी) सुखदेव खान ने सेकड़ो अधिकारी , कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों की उपस्थिति में तकनीकी भवन (दिव्यज्योति भवन) के भूतल पर कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसी दौरान कड़ी महोत्सव के अंतर्गत सभी को खादी फॉर नेशन , खादी फॉर फैशन के अंतर्गत लोगो को खादी का उत्पाद अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए शपथ दिलाई गयी कार्यक्रम के अगले चरण में तकनिकी भवन से अंडाल गांव हाई स्कूल के बच्चे , सीआईएसएफ जवान, गांव के युवाओं , ठेका श्रमिक सहित 100 से अधिक लोगों के साथ फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4 .0 के तहत दौड़ लगायी । दौड़, डीएसटीपीएस प्लांट गेट से राष्ट्रीय राजमार्ग तक लगभग 4 किमी तक।
कार्यक्रम का आयोजन और समन्वय मैनेजर सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद ने डीजीएम (एचआर) अरिजीत मजूमदार , गोपा चक्रबोर्ती के निर्देशन में किया। कार्यक्रम में करीब 125 स्कूली बचो , अधिकारियो।, कर्मचारियों, ठेका श्रमिक, फॉरेस्ट्री वर्कर, ग्रामीणों, एवं सफाई कर्मियों एवं बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवानो ने भाग लिया।
