दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पीछले साल से सभी जिलों में दुर्गापूजा के बाद कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। पीछले साल पश्चिम बर्धमान ज़िले में दुर्गापुर में कार्निवल का आयोजन किया गया था।इस बार एकमात्र पश्चिम बर्धमान ज़िले में ही दो जगहों आसनसोल तथा दुर्गापुर में कार्निवल आयोजित किया गया। दुर्गापुर में आज विमेंस कॉलेज के समक्ष दुर्गापुर की पूजा आयोजकों के लिए कार्निवल आयोजित की गई। यहां राज्य के मंत्री मलय घटक,मंत्री प्रदीप मजूमदार, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नबलम, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशन सुनील कुमार चौधरी,पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती वरिष्ठ टीएमसी नेता मदन मित्रा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दुर्गापूजा कार्निवल में दुर्गापुर के विभिन्न पूजा आयोजकों को आमंत्रित किया गया था। इस साल दुर्गापूजा कार्निवल को आकर्षक बनाने के लिए कई दिनों से प्रशासन की टीम लगी हुई थी गुरुवार को दुर्गापुर शहर के दुर्गापूजा कमेटियों को लेकर यह कार्निवल निकला गया । दुर्गापुर इस्पातनगरी के विमेंस कॉलेज के समक्ष गुरुवार को यह कार्निवल शुरू हुआ। इसमें जिले के सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी के अलावा नगर निगम एवं पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी शामिल हुए। इस रंगारंग शोभायात्रा को देखने बड़ी संख्या में दुर्गापुर के निवासी उपस्थित थे।
