चिरकुंडा।चिरकुंडा के नेहरू रोड स्थित एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी का शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने गुरूवार को औचक निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी ने कॉलेज के भौतिक स्थिति की जांच की। जांच के क्रम में छात्र उपस्थिति पंजी, नामांकन पंजी, वर्ष 2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या आदि की जांच की गई। निरीक्षणकर्ता क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बाघमारा के गौतम कुमार साहू,एडीपीओ विजय कुमार ने भविष्य में ई विद्यावाहिनी को समय पर अपडेट करने का निर्देश दिया।कालेज के उपस्कर मसलन जनरेटर,सीसीटीवी कैमरा,टायलेट,पेयजल,स्टाफ रूम,प्रयोगशाला,लाइब्रेरी,कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य हरिहर प्रसाद सिंह,दीपक कुमार,उदय शंकर प्रसाद यादव,विवेक श्रीवास्तव,रंजीत चौधरी,सुष्मिता झा,प्रियम्बदा कुमारी आदि शिक्षक मौजूद थे।
