रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आज एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज गायत्री परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट भारत विकास परिषद और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग किया गया। जहां भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले तकरीबन 100 विद्यार्थियों को गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज केसरी रानीगंज गायत्री परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कन्हैया सिंह भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी यहां उपस्थित थे यहां पर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। इस बारे में रानीगंज गायत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारत के संस्कृति को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 1994 से आयोजित की जाती रही है जिसका मकसद युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूक करना है उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और आज यहां पर रानीगंज क्षेत्र से जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था वैसे करीब 100 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया उनको उनके अंकों के आधार पर स्वर्ण रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी पूर्ण सहयोग रहा उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मकसद युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ना है वही पुरस्कृत होने वाली एक छात्रा तनुश्री सिंह ने कहा कि स्कूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जनरल नॉलेज के आधार पर सवाल पूछे गए थे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को आज पुरस्कृत किया गया।
