
कुल्टी, कुल्टी स्थित सेल के गोल्फ मैदान में रविवार की सुबह आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 सीजन वन के फाइनल टूर्नामेट में कुल्टी मदद फाउंडेशन ( केएमएफ ) ने फ्रेंड्स एलेवेन को हराकर डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्राफी जीतकर चैंपियन बना ।
सेल ग्रोथ वर्क्स के कुल्टी गोल्फ मैदान में डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के फाइनल मैच में प्रथम बल्लेबाजी करने हुए फ्रेंड्स इलेवन कि टीम ने 10 ओवर में 112 रन बनाए उसके बाद मैदान पर उतरी कुल्टी मदद फॉउंडेशन की टीम ने 7 ओवर 2 बाल में ही 116 रन बनाकर फ्रेंड्स इलेवन की टीम को बुरी तरह पराजित कर डीपीएल
प्रीमियर लीग सीजन वन 2023 को चैंपियन बन गई ।
केएमएफ टीम का नेरतित्व टीम के ऑनर (मालिक ) रवि शंकर चौबे , कप्तान शुभम सिंह, उपकप्तान अविनाश ठाकुर, सायन दास, मो अशरफ अंसारी, दीपंकर सेनगुप्ता , रोहित गोप, राहुल नाग , सोनू चौधरी, बिकाश चौधरी
, सोनू शर्मा, कौशर रिजवी , सजल तंतुबाई, अमित यादव, गौरब दास, एवम कुणाल घोष के नेरतित्व में टीम ने प्रदर्शन किया ।
डीपीएल प्रीमियर लीग में पश्चिम बर्दवान जिला की कुल 6 टीमो ने हिस्सा लिया था जिनमे केएमएफ, केकेआर, फ्रेंड्स 11, बिनोद 11, डीसीए , यमी टमी, की टीम शामिल थी ।
डीपीएल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता टीम सहित सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल्टी मदद फाउंडेशन एवम उप विजेता टीम फ्रेंड्स 11 के खिलाड़ियो को डीसीए के सीईओ अर्नब राय , अध्यक्ष प्रशांत राय, कुल्टी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मंजित सिंह, महासचिव रवि शंकर चौबे , कोषाध्यक्ष बिस्वजीत मंगराज, स्वर्णेन्दू बराल द्वारा ट्राफी, प्रमाणपत्र के साथ नगद पुरष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर
डीपीएल डीसीए प्रीमियर लीग 2023 सीजन वन के आयोजन में डीपीएल प्रबंधन कमेटी के सीईओ अर्नब राय, अध्यक्ष प्रशांत राय, सचिव शुभम सिंह, कार्यकारणी सदस्य चिरंजीत प्रामाणिक, बिकाश सिंह, विक्की सिंह, चंदन साव, सलाहकार समिति सदस्य सुभोजित दत्त, अरुण राजा चौधरी, राकेश साव, आशिफ इकबाल, मो रियाजुद्दीन, बिडिंग प्रबंधन समिति सदस्य सायन दास, रंजन सरकार, रवि सिंह, नीरज गुप्ता सहित पिच क्यूरेटर एवम प्रबंधक मुकेश शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । गौरतलब हो कि
इससे पूर्व बर्ष 2019 में डीसीए द्वारा पहली बार आयोजित प्रथम कारपोरेट टूर्नामेंट में कुल्टी मदद फाउंडेशन चैंपियन बनी थी एवम दूसरी डीपीएल डीसीएम प्रीमियर लीग टूर्नामेंट बार पुनः चैंपियन बनी ।
बिगत 13 मई से 21 मई तक आयोजित 8 दिवशीय क्रिकेट टूर्नामेंट का 13 मई को रंगा रंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया गया था ।
