कोलकाता, 14 दिसंबर । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी हाई कोर्ट पहुंची है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार के बाद मंगलवार को पार्टी ने एक और याचिका हाईकोर्ट में लगाई है।
पार्टी ने अपनी याचिका में कहा है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही लगातार उम्मीदवारों को डराया धमकाया जा रहा है और हिंसा का माहौल है। चुनाव के दिन लोग भयमुक्त माहौल में घरों से बाहर निकलकर वोटिंग करें इसके लिए केंद्रीय बलों की सुरक्षा जरूरी है। भाजपा का यह भी कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हिंसा का स्तर हर कोई जानता है। पार्टी ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हुए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।