कोलकाता, 14 दिसंबर । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव संबंधी शिकायतों के निपटान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है। मंगलवार को कोलकाता पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। उसमें आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव संबंधी किसी भी तरह की शिकायत का निपटान 24 घंटे के भीतर तत्काल करना होगा। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, “हम लोग सुरक्षित और पारदर्शी माहौल में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराना चाहते हैं। प्रशासन के साथ बैठक में भी इसी बात पर जोर दिया गया है।”
19 दिसंबर को कोलकाता के सभी 144 वार्डों में होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई है। इसमें दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी के साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त, कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त, राज्य पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था, चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त सभी पर्यवेक्षक, विशेष पर्यवेक्षक और सारे रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ एमआरओ भी जुड़े हुए थे। सभी को चुनावी संबंधी शिकायतों के तत्काल निपटान के निर्देश दिए गए हैं ताकि आयोग की भूमिका पर सवाल खड़ा ना हो।