आसनसोल(संवाददाता):बाराबनी पुलिस थाने द्वारा पांच नए बमों को निष्क्रिय कर दिया। सीआईडी बम स्क्वायड की टीम आई और बम को डिफ्यूज किया। 29 मार्च को बाराबनी थाने ने रोशनी के जंगल से पांच बम बरामद किए थे। बरामद किए हुए बमों को आज जामग्राम पंचायत के अमूलिया घाट से सटे एक खाली प्लाट में निष्क्रिय कर दिया गया.
इस ऑपरेशन में बाराबनी थाना के सर्कल इंस्पेक्टर शिवनाथ पाल, दुर्गापुर सी, आई, डीबी दस्ते की प्रतिनिधि टीम, केलेजोरा अस्पताल मेडिकल टीम और आसनसोल फायर ब्रिगेड के साथ मौजूद थे.