आसनसोशल(संवाददाता):सभी धर्मों, भाषाओं और जातियों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने आज (18 अगस्त, 2022) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल के फ़ोयर में “सदभावना दिवस” मनाया। श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने एकता की शपथ दिलाई जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे जाति, पंथ, क्षेत्र, धर्म और भाषा की परवाह किए बिना भारत के सभी लोगों की भावनात्मक एकता और सद्भाव के लिए काम करेंगे । उन्होंने यह भी वचन दिया कि वे हिंसा का सहारा लिए बिना, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सभी मतभेदों को सुलझाएंगे।
इस अवसर पर श्री एम.के.मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-I, श्री बी.के.त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 के साथ-साथ आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारीगण और कई अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।