आसनसोल(संवाददाता): देश में बना देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस बिपिन रावत का मोम का पुतला। आसनसोल के सुप्रसिद्ध मूर्ति कलाकार सुशांत रॉय ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत की वैक्स स्टैच्यू मोम से मूर्ति तैयार किया है। सुशांत रॉय ने इस स्टैच्यू के जरिए आजादी के 75 वें साल के शुभ अवसर पर जनरल बिपिन रावत की मोम से मूर्ति तैयार कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के महीने में सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य लोग मारे गए थे।
सीडीएस बिपिन रावत की मोम से स्टैच्यू तैयार कर आसनसोल के म्यूजियम में लगाया गया है। जनरल बिपिन रावत के मोम से बने वैक्स स्टैच्यू का उद्घाटन 10वीं बटालियन के कर्नल अमित गणेश ने किया।
मूर्ति कलाकार सुशांत रॉय ने कहा कि भारत आजादी के 75 वा साल पूरे होने पर ये देश की तरफ से देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दिया है। उद्घाटन के बाद से ही इस मूर्ति को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है। उन्होने ने कहा कि स्टैच्यू को बनाने में करीब दो महीने का समय लगा है साथ ही इस मूर्ति के कपड़े दिल्ली आर्मी कैंप से मंगवाए गए हैं।
आसनसोल के मूर्ति कलाकार सुशांत रॉय ने साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मोम से वैक्स स्टैच्यू तैयार किया था ये स्टैच्यू भी बिल्कुल सुशांत सिंह की तरह तैयार किया गया है। मूर्ति कलाकार सुशांत रॉय ने अपनी कला के जरिए पहले भी देश-विदेश के कई प्रसिद्ध लोगों की मोम से वैक्यू स्टैच्यू तैयार किया है।