बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के पास एक बार फिर जमीन फटी

 

चिरकुंडा (संवाददाता):दहिबाड़ी में बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना के पास गुरुवार तड़के एक बार फिर जमीन फटी। सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर अचानक हुए भू-धंसान से बड़े भू-भाग की मिट्टी कट गई। हादसे में वहां खड़ी एक ड्रिल मशीन जमीन में समा गई।
हालांकि गनीमत रही कि इस वाहन में कोई चालक उस वक्त सवार नहीं था। बड़े भू -भाग में दरार आने के साथ जमीन धंसने से पूरा इलाका खोखला नजर आ रहा है। मिट्टी धंसने की वजह से करीब 500 मीटर गहरी खाई बन चुकी है। हादसे के बाद परियोजना के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं।व्‍यू पॉइंट जाने वाला रास्‍ता टूटा, भाग खड़े हुए सुरक्षा गार्ड्स
जानकारी के अनुसार, तड़क‍े जोरदार आवाज के साथ व्यू पॉइंट जाने वाला रास्ता जमींदोज हो गया। यहीं बगल में खड़ी ड्रिल मशीन भी जमीन में समा गई। परियोजना में लगाए गए बिजली के कई पोल उखड़ गए। हादसे के वक्‍त इनसे निकली चिंगारी की वजह से पूरा इलाका रोशन हो गया था। हादसे की भयावहता को देखते हुए वहां तैनात सुरक्षा गार्ड भाग खड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *