क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन

 

रानीगंज(संवाददाता):गुरुवार की देर शाम को रानीगंज रोटरी क्लब की हॉल में माध्यमिक , उच्च माध्यमिक, एवं अन्य परीक्षाओं में सफल हुए विधार्थी को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट की गई। मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल दीवेनदु भगत ने कहा कि रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन की परंपरा है कि परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करना एवं उनका हौसला अफजाई करते हैं । समारोह आयोजन करके उनके माता-पिता का सिर भी गर्व से ऊंचा कर देते हैं। विशिष्ट अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीया ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होना अति आवश्यक है विधार्थी कड़ी मेहनत करके अपने मुकाम तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं उनका हौसला बढ़ाना काफी जरुरी है। इस अवसर पर परिषद के संजय खेतान, महेश मोदी, गोपीचंद मोर, रोहित खेतान, मनोज केसरी सहित कई हस्तिया उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *